रविवार को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में इग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था। मैच में मिली हार के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम की आलोचना की। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी ट्वीट कर बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
मैच के बाद एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी बदलने की मांग की है। हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैं किसी अंधविश्वास को मानती नहीं हूं, लेकिन प्लीज क्या हम ब्लू जर्सी में वापस लौट सकते हैं। काफी कुछ कह दिया गया है।’

हुमा का ये ट्वीट कुछ यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आया, एक यूजर हुमा की पोस्ट पर कमेंट किया- ‘मुझे पता था जलेगा पर इतना जलेगा इसकी उम्मीद न थी।’
वहीं एक दूसरे यूजर ने हुमा की कुछ फोटो शेयर कीं जिसमें वो भगवा रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उस यूजर ने लिखा- ‘वैसे तुम भगवा में अच्छी लगती हो।’
एक दूसरे यूजर ने हुमा की पोस्ट पर कमेंट किया- ‘Madam, जर्सी नही नज़रें बदलो। ये 1990 नही 2019 का भारत है। समझीं’।
वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘एक मैच की बात थी बस ये, जर्सी है आपको भी पता है, इतनी नौटंकी की जरूरत नहीं है मोहतरमा।’
