एक बड़ी खुशखबरी बिहार से जहा करीब 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है.

इसके लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाईयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है,

उसे पूरा करते हुए छठे चरण की नि’युक्ति की का’र्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण सु’निश्चित करायेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाईयों को खा’ली पदों

तथा अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक अभ्यर्थियों से आवेदन जमा लिया जाएगा.





Input: Jagran