
PATNA : दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिस जवान प्रभाकर राज ह’त्याकां’ड मामले में पुलिस ने मुख्य आ’रोपी मिराज के एक और गु’र्गे को दबोच लिया है. सिपाही प्रभाकर राज की हत्या के बाद से घ’टना में शामिल आ’रोपियों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस की सघन छा’पेमारी जारी है. इस कड़ी में फुलवारीशरीफ पुलिस ने मिराज के गु’र्गे शब्बीर को गिर’फ्तार किया है. फुलवारीशरीफ के मुनीर कॉलोनी निवासी शब्बीर वाहन लू’ट में पहले जे’ल भी जा चुका है. हाल फ़िलहाल वह जमा’नत पर जे’ल से बाहर आया है.

वहीं बीते रविवार को पुलिस टीम ने पटना, गया और जहानाबाद में ह’त्यारोपित वाहन लु’टेरा मिराज उर्फ रिंकू के गु’र्गों जितेंद्र, गौतम व शहाबुद्दीन के संभावित ठि’कानों पर ताब’ड़तोड़ छा’पेमारी की थी. बीते 10 जुलाई को मिराज उर्फ रिंकू को वाहन चो’री के एक मामले में बेऊर जे’ल से दानापुर व्यवहार न्या’यालय में ट्रांजिट रि’मांड पर पे’शी के लिए लाया गया था. उस दौरान कोर्ट परिसर से उसे भगा’ने की अस’फल को’शिश की गई. फ’रार होने में अस’फल होने पर मिराज ने पुलिस जवान प्रभाकर राज को गो’ली मा’र दी थी.

जानकारी के अनुसार न्यायलय परिसर में मिराज की पत्नी रेशमा खातून मुलाकात के क्रम में चु’पके से मिराज को पि’स्तौल पकड़ा दी थी. योज’नानुसार मिराज का एक गु’र्गा बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा था, फ’रार होने के बाद मिराज बाइक से हाजीपुर पहुँचता और रेशमा ऑटो से. उसके बाद दोनों अलीगढ होते हुए दुबई भागने की फ़ि’राक में थे. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ के नया टोला का रहनेवाला मिराज उर्फ रिंकू शातिर वाहन लु’टेरा है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुक’दमे दर्ज हैं. वाहन लू’ट के ही मामले में वह बेऊर जेल में बंद है.

हालांकि गो’ली लगने के बावजूद प्रभाकर ने मिराज को छोड़ा नहीं था. इस घटना में पुलिस जवान प्रभाकर राज की मौ’त हो गई थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने कहा था की अप’राधियों की गो’ली से श’हीद सिपाही प्रभाकर राज ने बहादुरी का काम किया है. श’हीद सिपाही को गैलेंट्री अवार्ड देने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा. इसके साथ ही श’हीद के आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता समेत अन्य प्रदत्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. ह’त्या में शामिल मिराज और उसके साथियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी स’जा मिल सके, इसके लिए स्पी’डी ट्रा’यल चलाया जायेगा.



