होंडा का एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और अब कंपनी इसका नया अवतार “Activa 6G” को जल्द ही लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस नई स्कूटी की टेस्टिंग भी शूरू कर दी है। इस बार नए एक्टिवा 6G में 5 बड़ी खूबियां देखने को मिलेंगी
नए एक्टिवा 6G में इस बार काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया कलर्स के साथ बॉडी ग्राफिक्स के होने की भी चर्चा है। इतना ही नहीं नए मॉडल में नए एलईडी हैडलैंप्स और टेल लैंप मिल सकते हैं साथ ही नए डिजाइन वाले LED DRL लैंप भी मिल सकते हैं।
होंडा नए एक्टिवा 6G में पहले से बेहतर 110cc का इंजन लगाएगी जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेकनॉलजी से लैस हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम दिया जा जाता है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो इस समय हीरो मोटोकॉर्प अपने मॉडल्स में इस्तेमाल करती है।

सोर्स के मुताबिक होंडा भी नए एक्टिवा 6G में कई एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ सकती है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से भी लैस हो सकता है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए नए एक्टिवा 6G में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दे मिल सकता है जोकि इसके टॉप वर्जन में होगा।
माना जा रहा है कि इस बार नए एक्टिवा 6G टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। क्योकिं खराब रास्तों पर ये बेहतर परफॉर्म करते हैं।