बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के चेहरे पर ताजगी फिर लौट आई है। फिल्म सुपर 30 ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋतिक इस खुशी का जश्न मनाने सुपर 30 कोचिंग के संचालक आनंद कुमार के साथ मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं।

फिल्म सुपर 30 की रिलीज से पहले ऋतिक असल जिंदगी में कामयाबी हासिल करने वाले छात्रों से मिलने को बहुत उत्सुक थे। फिल्म को सही तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने का दबाव भी ऋतिक पर काफी रहा।
अब जबकि सुपर 30 रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी कर रही है। तो ऋतिक मुंबई से बाहर जाने का मन बना चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वह गुरु पूर्णिमा पर पटना शहर का दौरा करेंगे जो उनके किरदार आनंद कुमार का घर भी है। आनंद के जीवन पर ही सुपर 30 आधारित है।
