इस साल दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली अपनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
यह फिल्म वॉर के नाम से जानी जाएगी। फिल्म का यह नाम इसके विषय को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। नई पीढ़ी के दो सबसे लोकप्रिय एक्शन सितारों की इस फिल्म को लेकर दर्शक कई महीनों से उत्सुक रहे हैं, फिल्म का टीजर भी आज रिलीज कर दिया गया।

साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर प्रचारित की जा रही फिल्म वॉ’र में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों अब तक के अनदेखे एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। इन दृश्यों में कुछ एक्शन सीन तो सांसें रोक देने वाले बताए जा रहे हैं जिन्हें करने के लिए दोनों सितारों ने अपनी जान कई बार जो’खिम में डाली है।
यशराज फिल्म्स ने फिल्म के नाम का ऐलान सोमवार को अचानक बिना किसी पूर्व घोषणा के करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया।
