प्रो कबड्डी लीग में तीन बार खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स के स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा चो’ट के कारण लीग के सातवें सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नाडा पिछले सीजन में चो’टिल हो गए थे और वह अभी तक चो’ट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

पटना पाइरेट्स की मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि नाडा अभी भी पूरी से तरह से फिट नहीं हैं और चो’ट से अच्छी तरह से उबरने में उन्हें समय लगेगा।
नाडा को पिछले सीजन में बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह पिछले सीजन में भी टीम से बाहर थे। पटना की टीम ने नाडा को नीलामी में 77 लाख रुपये में खरीदा था।
