टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल ने चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल का स्मार्टफोन मॉडेम डिविजन खरीद लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 1 अरब डॉलर यानी करीब 7 हजार करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
इस सौदे के साथ क्वॉलकॉम और इंटेल का विवाद भी खत्म हो गया है। एपल ने यह सौदा Intel द्वारा इसी साल अप्रैल अपने 5जी मॉडम बिजनेस को बंद की घोषणा के बाद की है।

एपल काफी समय से कोशिश कर रही थी कि मोबाइल चिपसेट के लिए क्वॉलकॉम पर उसकी निर्भरता कम हो और कंपनी खुद इस पर काम करे। ऐसे में यह सौदा एपल के काफी मायने रखता है।
इस सौदे के साथ ही साल के अंत तक एपल इंटेल के करीब 2,200 कर्मचारियों को नौकरी देगी और वायरलेस टेक्नोलॉजी की 17,000 पेटेंट को लेगी। कहा जा रहा है कि इंटेल और एपल के बीच यह सौदा इसी साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूरा हो जाएगा।
