
अनजान बच्चे से बात करता देखकर आसपास खड़े लोगों को महिला पर शक हुआ और उन्होंने महिला के साथ ही साथ उसके पति की भी पिटाई कर दी.
SUPAUL : सुपौल में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक दंपति की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस के दखल से ही उन्हें छुड़ाया जा सका. इस तरह एक बड़ी वारदात होते-होते बची. फिलहाल घायल दंपति भीड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामला सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गोलंबर का है. यहां दिलीप शर्मा नामक एक हलवाई के घर का बच्चा खेलता हुआ स्टेशन परिसर पहुंच गया. परिसर के पास ही एक आइसक्रीम वाला खड़ा था. बच्चे ने उससे आइसक्रीम देने की जिद की. इसे देखकर कंचन कुमारी नामक महिला ने बच्चे के लिए आइसक्रीम खरीद दी. पास ही में महिला का पति भी था.अनजान बच्चे से बात करता देखकर आसपास खड़े लोगों को महिला पर शक हुआ और उन्होंने महिला के साथ ही साथ उसके पति की भी पिटाई शुरू कर दी. भीड़ को संदेह हुआ कि दंपति बच्चा चुराने के मकसद से ऐसा कर रहे हैं.
मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से दंपति को भीड़ से चुराया. दंपति बुरी तरह से घायल हैं और भीड़ के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग कर रहे हैं.