
पीड़िता की मां ने सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शिक्षक ब्रजेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि 18 अक्टूबर के बाद जब पीड़िता को मैंने ट्यूशन जाने के लिए कहा तो उसने शिक्षक के काले करतूत और रेप करने की जानकारी परिजनों को दी.
BHAGALPUR : भागलपुर में ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक ने गुरु और शिष्या के रिश्ते को तार-तार करते हुए बारह साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना 16 अक्टूबर को सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता गांव की है. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही थी.
इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई लेकिन इसी बीच पीड़िता की मां ने सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शिक्षक ब्रजेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि 18 अक्टूबर के बाद जब पीड़िता को मैंने ट्यूशन जाने के लिए कहा तो उसने शिक्षक के काले करतूत और रेप करने की जानकारी परिजनों को दी.इसके बाद पीड़िता की मां ने सरपंच सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी. इस दौरान शिकायत के बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायती की पहल हुई लेकिन पंचायती की दिशा गलत रूप में जाते देख माँ ने न्याय के लिए थाना में आज आवेदन दी। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.