
BAGHPAT : केंद्रीय राज्य मंत्री व बिहार के नवादा सांसद गिरिराज सिंह अपने विवादित बयान के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. रविवार को उन्होंने फिर से विवादित बयान देकर बिहार के साथ ही देश की सियासत में गरमाहट ला दी है.
मीडिया में आ रही खबर के अनुसार जनसंख्या में नियंत्रण को लेकर लगातार बयान देनेवाले गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि भारत के मुसलमान मुगलों के नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के वंशज हैं.
दरअसल बिहार के नवादा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बागपत में थे. वे बागपत में आयोजित सभा में शिरकत करने गये थे. उसी कार्यक्रम में उन्होंने यह विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत के मुसलमानों को श्रीराम का वंशज बताते हुए कहा कि वे सब राम मंदिर का विरोध न करें. वे खुलकर मंदिर के समर्थन में आ जाएं.उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर का विरोध नहीं करें. विरोध करने से देश का एक बड़ा तबका नाराज हो जाएगा, जो समाज के लिए कहीं से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि देश का बड़ा तबका हिंदू समाज आपसे नफरत करने लगेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में राम मंदिर निर्माण के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग भी केंद्र सरकार से की.
उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण का मामला अब दूसरे स्टेज का कैंसर बन गया है. अब इसका इलाज जरूरी हो गया है. यदि समय पर इलाज नहीं होगा तो यह बीमारी भी लाइलाज हो जाएगी.
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है. इस पर सरकार कानून बनाकर इसका कड़ाई से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून में देश में केवल दो बच्चे पैदा करने की बात हो. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए संकट हो जाएगी और इसका यहां के संसाधनों पर बैड इफेक्ट पड़ेगा. समय रहते रोक नहीं लगी तो संसाधन समय से पहले खत्म हो जाएंगे.