गुजरात के मेहसाणा जिले में एक महिला पुलिसकर्मी को निलं’बित कर दिया गया. वजह थी कि उसने था’ने के अंदर एक गाने पर डांस करते हुए सोशल मीडिया टिकटॉक पर वीडियो डा’ल दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी का नाम अर्पिता चौधरी है और वह लोक र’क्षक द’ल (एलआरडी) के लिए रि’क्र्यूट की गई थी.
वीडियो में वह मेहसाणा जिले के लंघनाज पुलिस स्टेशन में लॉक-अप के सामने डांस करती हुई दिख रही है. इसके अलावा एक और भी वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ड्यूटी पर होते हुए भी अर्पिता चौधरी ने यूनीफॉर्म नहीं पहन रखा है.

पुलिस उपाधीक्षक मंजीठा वंज़ारा ने मीडिया को बताया, ‘अर्पिता चौधरी ने नियमों का उ’ल्लंघन किया है. ड्यूटी के वक्त उन्होंने यूनीफॉर्म नहीं पहन रखा था. पुलिस अधिकारियों को अ’नुशासन का पालन करना चाहिए, जो कि नहीं किया गया इसीलिए उन्हें नि’लंबित कर दिया गया है.’
वंज़ारा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने 20 जुलाई को वीडियो बनाया था और इसे सोशल मीडिया व वॉट्सऐप कर सरकुलेट कर दिया.
उन्होंने बताया कि अर्पिता चौधरी को एलआरडी के लिए पर 2016 में चयनित किया गया था और साल 2018 में उन्हें मेहसाणा ट्रां’सफर कर दिया गया था.

Input: News 18