Royal Enfield अब 250cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है और ला रही है एक दम नई 250cc इंजन वाली बाइक।
Royal Enfield की बिक्री और मार्केट शेयर अब कम हो रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए और बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी किफायती कीमत में 250cc का एक नया वेरियंट लाने की योजना बना रही है।

पिछले महीने (जुलाई) में कंपनी ने 54,185 की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 69,063 की बिक्री की थी। जिससे इस बार कंपनी को बिक्री में 22 फीसदी का घाटा हुआ।
देश में नए सेफ्टी और इंजन मानकों के अनुसार कंपनी की बाइक्स की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है। जिससे कंपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने को मजबूर हो रही है