#Indore #National नर्मदा नदी में से विशाल काले रंग का शिवलिंग निकला है जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भी’ड़ उ’मड़ रही है। इस शिवलिंग को दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज तक किसी भी नदी में से इतना बड़ा शिवलिंग नहीं मिला है।दूर से ही देखने पर इसकी चमक दिख जाती है
यह एक प्राकृतिक शिवलिंग है जो नदी की धारा में हजारों साल के क’टाव से बना है।

इस शिवलिंग की पूरी सतह चमकीली और रोशनीदार है। दूर से ही देखने पर इसकी चमक साफ दिख जाती है। इस आश्चर्य को देखने के लिए दूर दूर से लोग उम’ड़ रहे हैं। अब इंदौर के पास ही इस शिवलिंग की स्थापना की तैयारी भी शुरू हो गई है।मध्यभारत के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना इंदौर के एमआर 10 पर की जा रही है।

8 फीट के काले और खूबसूरत नर्मदेश्वर शिवलिंग उतारने में 11 घंटे और दो क्रेन को मश’क्कत करना पड़ी। बमु’श्किल शिवलिंग को निर्माणाधीन मंदिर में रखा गया।दो क्रेन की मदद से उतारने में 11 घंटे लग गए मंदिर का निर्माण करवाने वाले अमर सिंह तंवर ने बताया, शिवलिंग सनावद के पास बकावा गांव से लाया गया है।

विशाल और काले रंग के शिवलिंग को नर्मदा नदी से निकाला है। यह प्राकृतिक शिवलिंग है। बुधवार को एमआर 10 पहुंचा, जहां पर उसे दो क्रेन की मदद से उतारने में 11 घंटे लग गए। मंदिर के निर्माण के बाद प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। 14 मई से सहस्रधारा यज्ञ 9 दिन तक होगा।

