दुनिया की दूसरी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपना मैप भी तैयार कर रही है। हुवावे के मैप का नाम Map Kit होगा जिसका सीधा मुका’बला गूगल के मैप्स से होगा।
चाइना डेली रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे अपने मैप किट पर बड़े जोर-शोर के साथ काम कर रही है। हुवावे मैप्स की सर्विस 150 दिनों में लॉन्च की जाएगी। हुवावे मैप्स किट में लोकल मैपिंग भी होगी।
इसके अलावा इसमें दुनियाभर की करीब 40 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। हुवावे मैप किट में रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी और ऑग्यूमेंट रियलिटी का भी सपोर्ट मिलेगा।
