#Katihar #Bihar रक्षाबंधन के पावन पर्व को भाई और बहन के बीच आपसी प्रेम और विश्वास का त्यौहार माना जाता है। इस त्यौहार पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उसके कलाई में रक्षासूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हुए उसे कुछ उपहार भेंट करता है।
परंतु हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में एक भाई ने इस पावन त्यौहार पर बहन के ससुराल में शौ’चालय बनवाकर एक नायाब उदाहरण पेश किया है। जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा प्रदान करने वाला है।
तीन बहनों के एकलौता मल्लिका देवी के बड़े भाई जलालगढ़ निवासी गणेश प्रसाद जमादार ने बताया कि अपने बहन के ससुराल रामपुर घू’मने आए और बहन के घर शौचालय नही रहने से बहन को इससे होने वाली परेशानी को देख बहन की इस परे’शानी को दूर करने का विचार आया और रक्षाबंधन पर अपनी बहन के प्रति सम्मान व प्यार स्वरूप शौचालय भेंट कर बहन को स’मस्याओं से नि’जात दिलवाए जिसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जीविका से भी मदद मिला।
