#Mokama #Bihar बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृ’क घर पर रे’ड चल रही है। उनके घर से AK-47, ग्रे’नेड और का’रतूस ब’रामद किए गए हैं। एटीएस की टीम ने पूरे घर को घे’र लिया है मा’मले की जां’च के लिए एनआईए की टीम भी रवाना हो गई। इसके अलावा विधायक के घर पर ब’म नि’रोधक दस्ता की टीम भी पहुंच चुकी है।

सूत्रों के अनुसार घर के अंदर से एक पीले कवर में कार्बन फ़िल्म के अंदर छुपा के रखे गए अत्याधुनिक AK-47, हैंड ग्रे’नेड और 26 जिं’दा का’रतूस ब’रामद किए गए हैं। हालांकि बरा’मद हथि’यार को लेकर ATS टीम अस’मंजस में है।
क्योंकि बरा’मद ह’थियार AK-47 है या AK-56 इसे कन्फर्म नहीं किया जा सका है। ग्रेनेड के ब्ला’स्ट की आशंका को देखते हुए ब’म स्क्वाड की टीम को भी बुला लिया गया है।शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे शुरू हुई इस रेड के दौरा’न अनंत सिंह के पैतृक घर पर एक बुजुर्ग मौजूद था।

यही बुजुर्ग घर का केयर टेकर है। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद इस बुजुर्ग ने ही दरवाजा खोला था। हालांकि केयर टेकर को गि’रफ्तार नहीं किया गया है
