अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कि आपको फोटोग्राफी का अलग अनुभव दे सकें, तो इन 4 कैमरे वाले Smartphone को जरुर देखें….

स्मार्टफोन(Smartphone) में अब ड्यूल कैमरा सेटअप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पुराने समय की बात हो गई है, अब लेटेस्ट स्मार्टफोन में चार कैमरों की सुविधा मिल रही है. यह कैमरे दिखने में तो आकर्षक लगते हैं साथ ही बेहतरीन फोटोग्राफी का भी अहसास कराते हैं. यहां तक कि आप क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन की मदद से प्रोफेशनल फोटोग्राफी(Photography) का अनुभव भी ले सकते हैं. अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कि आपको फोटोग्राफी का अलग अनुभव दे सकें. तो उसके लिए बाजार में मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन देख सकते हैं.

Samsung Galaxy A9
इस स्मार्टफोन में 24MP का प्राइमरी सेंसर, 10MP के टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम, 8MP सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड 120 डिग्री लेंस और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5MP सेंसर दिया गया है. वहीं इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा भी है. इसमें 6.3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन(Snapdragon) 660 प्रोसेसर पर कार्य करता है. यह स्मार्टफोन 6GB/8GB रैम (Ram) और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3800एमएएच की बैटरी दी गई है. Amazon India पर इसके 6GB वेरिएंट की कीमत Rs 26,990 और 8GB वेरिएंट की कीमत Rs 27,678 है.

Honor 20
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. यह किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर पर आधारित है. फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी रियर कैमरा 48MP सेंसर के साथ आता है. जबकि इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. अन्य दो कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Flipkart पर इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 32,999 है.

Honor 20 Pro
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस(FHD+) पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है. यह फोन किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर पर कार्य करता है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी खासियत क्वाड रियर कैमरा है. इसमें प्राइमरी 48MP का Sony IMX 586 सेंसर है. दूसरा सेंसर 16MP का वाइड एंगल कैमरा है. तीसरा सेंसर 8MP का टेलीफोटो लेंस है. वहीं, चौथा सेंसर 2MP का माइक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Honor 20 Pro में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Flipkart पर इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 39,999 है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading