हिमाचल प्रदेश में बारिश से भी’षण त’बाही, हा’दसों में 18 लोगो की मौ’त। देखें…

#SHIMLA #HP #INDIA : हिमाचल प्रदेश में बारिश संबंधी घ’टनाओं में कम से कम 18 लोगों की जा’न चली गई। इसकी पुष्टि वहां के एक अधिकारी ने की। पुलिस के मुताबिक शिमला स्थित आरटीओ कार्यालय के पास हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौ’त हो गई। एक अन्य अब भी म’लबे के नीचे फं’सा है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में भारी बारिश के कारण रविवार तड़के दीवार गि’रने से एक मजदूर की मौ’त हो गई। हा’दसे में अन्य छह लोग घा’यल भी हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृ’तक की पहचान शाह आलम के तौर पर हुई है, जो बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला था। शिमला के रोहड़ू सब डिवीजन में हटकोटी केंची के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। वहीं, कुल्लू में एक व्यक्ति सजवार नाले में बह गया। मृ’तक की पहचान चुन्नी लाल के तौर पर हुई है। चंबा जिले में भारी बारिश के कारण एक घर ढहने से दो लोगों की म’लबे में द’बने से मौ’त हो गई। हादसा लोना ग्राम पंचायत में देर रात करीब 3:30 पर एक घर ढहने से 70 वर्षीय एक व्यक्ति और सात वर्षीय एक बच्चे की मौ’त हो गई। वहीं, शिमला जिले के नारकंड इलाके में पेड़ के एक घर पर गिरने से दो नेपाली नागरिकों की जा’न चली गई और तीन अन्य घा’यल हुए हैं।

vlcc ad

इस बीच, पंडोह और नाथपा बांध से पानी छोड़ दिया गया। ब्यास और सतलज नदियों में शनिवार को जल स्तर बहुत अधिक था, जिस कारण यह कदम उठाया गया। अधिकारी ने बताया कि लोगों से नदियों, छोटी नदियों और धाराओं से दूर रहने को कहा गया है। मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन होने से शिमला और कालका के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। रेल अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद शिमला-कालका के बीच चार-पांच स्थानों पर भूस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि कालका से शिमला जा रही ट्रेन सुबह तीन बजे रवाना हुई लेकिन भूस्खलन के कारण सुबह करीब पांच बजे उसे धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि पटरी साफ होने तक ट्रेन परिचालन को वहां रोकने का फैसला किया गया है। पटरी साफ होने के बाद सोमवार को शिमला-कालका मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बहाल हो सकती हैं।

banner ad sample
शिमला के सभी शैक्षिक संस्थान सोमवार को भी बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अत्याधिक भारी बारिश की वजह से यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। शिमला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी एक पन्ने के आदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक और आंगनवाड़ी केंद्रों को फिलहाल बंद रखने को कहा गया है। शिमला के उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट अमित कश्यप ने कहा कि भारी बारिश, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने व उनके बाधित होने को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 19 अगस्त को बंद रखने का आदेश देना जरूरी हो गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading