दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में जियो 4जी की औसत स्पीड 21 एमबीपीएस की रही है। जियो ने लगातार 19वें माह में भी बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले बढ़त बना रखी है।

ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में जियो 4जी की औसत डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना से ज्यादा और वोडाफोन से ढाई गुना से ज्यादा रही। वहीं इस साल के पहले सात महीनों में भी जियो टॉप पर रहा है।
साल 2018 में भी रिलायंस जियो स्पीड के मामले में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर था। 2018 के सभी 12 महीनों में जियो की 4जी औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक थी। जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में भारती एयरटेल की औसत स्पीड जून के 9.2 एमबीपीएस के मुकाबले गिर कर 8.8 एमबीपीएस रह गई।
