पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब मैसेज फीचर बंद कर रही है. 18 सितंबर से यूजर्स मैसेज का फीचर यूज नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें कि 2017 में यूट्यूब पर प्राइवेट मैसेज का फीचर आया था. इसके तहत यूजर्स एक दूसरे को प्राइवेटली मैसेज कर सकते हैं. लेकिन अब गूगल ने इसे हटाने का फैसला किया है.

गूगल ने यूट्यूब के सपोर्ट पेज पर कहा है, ‘दो साल पहले हमने यूट्यूब पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए वीडियोज शेयर करने का फीचर लाया था. तब से हमने पब्लिक कंवर्सेशन पर भी फोकस किया है और इसे कॉमेन्ट्स, पोस्ट्स और स्टोरीज के साथ अपडेट किया है’
गूगल ने कहा है कि कंपनी लगातार अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन करती रहती है और इसी तरह से अब यूट्यूब के नैटिव डायरेक्ट मैसेज फीचर को बंद किया जा रहा है. अब कंपनी पब्लिक कनवर्सेशन पर फोकस करेगी.

ध्यान रहे इसके लिए आपको अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा. इसके अलावा आप यूट्यूब ऐप से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
हाल ही में गूगल ने अपने कुछ दूसरे ऐप्स भी बंद किए हैं. ट्रिप प्लानिंग ऐप गूगल ट्रिप्स को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ हीगूगल एल्लो काफी पहले ही बंद कर दिया गया. सोशल मीडिया के बारे में आपको पता ही होगा गूगल प्लस बंद कर दिया गया है.