गूगल ने एंड्रॉयड वर्जन के नाम मिठाइयों पर रखने की 10 साल पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया है। अब एंड्रॉयड के अगले वर्जन का नाम एंड्रॉयड 10 होगा। नाम बदलने को लेकर गूगल ने कहा कि कई देश मिठाई के नाम को लेकर दुविधा में रहते हैं। ऐसे में एंड्रॉयड वर्जन का नाम संख्या में रखने का फैसला हुआ है।
गूगल ने एंड्रॉयड 10 को लेकर एक वीडियो जारी किया और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नए नाम के साथ अपडेट किया है।

एंड्रॉयड 10 का सबसे पहले अपडेट गूगल पिक्सल 3, पिक्सल 2, पिक्सल और पिक्सल 3ए जैसे फोन को मिलेगा। कुल मिलाकर कहें तो सभी पिक्सल फोन में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलेगा।
एचएमडी ग्लोबल ने भी एंड्रॉयड 10 के अपडेट को लेकर लिस्ट जारी किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 Plus, और Nokia 6 को पहले अपडेट मिलेगा।
