फिल्म “छिछोरे” इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों फिल्म का पहला ट्रेलर और गाना रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म “छिछोरे” में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर ,वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

अब “छिछोरे” का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले ट्रेलर में जहां कॉलेज और कॉलेज की बाद की जिंदगी को दिखाया गया था वहीं “छिछोरे” के दूसरे ट्रेलर में केवल कॉलेज की जिंदगी को ही दिखाया गया है। 1 मिनट 56 सेकंड के “छिछोरे” के दूसरा ट्रेलर दर्शकों के दिलों को जीत लेगा।

ट्रेलर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा की बेहद शानदार कॉमेडी देखने को मिल रही है। फिल्म “छिछोरे” की कहानी चूंकि वर्तमान और अतीत में एक साथ चल रही है, इसीलिए फिल्म के सभी किरदार इन दोहरे किरदारों में नजर आएंगे।