
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार सरकार ने एक व्यापक प्रशासनिक फे’रबदल में लगभग एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबा’दला कर दिया है, जिनमें तीन प्रमंडल के आयुक्त, पांच जिलाधिकारी समेत तीन उप विकास आयुक्त शामिल हैं.

बिहार सरकार के नियुक्ति विभाग से जारी तबादला सूची के अनुसार, राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फे’रबदल करते हुए तीन प्रमंडलों के आयुक्त, पांच जिलाधिकारी और तीन उप विकास आयुक्त सहित 16 आईएएस अधिकारियों का तबा’दला किया गया है.

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को सचिव उद्योग विभाग के पद पर प्रतिनियुक्ति की गई है, वहीं मगध प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल को सचिव खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सचिव उद्योग विभाग लोकेश कुमार सिंह को सचिव स्वास्थ्य विभाग व विभागीय जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का पदभार दिया गया है.

कटिहार के उप विकास आयुक्त अमित कुमार पाण्डेय को सीईओ सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं सचिव श्रम संसाधन विभाग के सेंथिल कुमार को सहरसा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. वहीं सचिव खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग पंकज कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त तथा सचिव स्वास्थ्य विभाग के पड़ पर तैनात असंगबा चुबा आओ को मगध प्रमंडल का नया प्रमंडलीय आयुक्त घो’षित किया गया है.

इसके अलावा डीएम पूर्णिया प्रदीप कुमार झा को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग उदिता सिंह को हाजीपुर, वैशाली का नया जिलाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. समस्तीपुर के डीएम चन्द्रशेखर सिंह को निदेशक पंचायती राज बिहार तथा अतिरिक्त प्रभार परियोजना निदेशक बिहार ग्राम स्वराज योजना के पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

सीतामढ़ी के डीएम रंजीत कुमार सिंह को निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग के पद पर तैनाती की गई है, वहीं वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रौशन को अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, व सीईओ जीविका का पद्भार सौंपा गया है. बेगूसराय जिलाधिकारी राहुल कुमार को पूर्णियां का जिलाधिकारी बनाया गया है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पद पर पदासीन अरविंद कुमार शर्मा को बेगूसराय का नवनियुक्त जिलाधिकारी बनाया गया है.

वहीं बांका की उप विकास आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा को सीतामढी के जिलाधिकारी के पद पर प्रोन्नत किया गया है, वहीं सीतामढ़ी के उप विकास आयुक्त का पद भोजपुर के शशांक शुभंकर को सौं’पा गया है. राज्य सरकार के आदेशानुसार आइएएस अधिकारी कुलदीप नारायण को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का आप्त सचिव बनाकर उन्हें केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.


#ट्रांसफर #बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला #राज्य सरकार #नीतीश कुमार #आयुक्त #जिलाधिकारी #बिहार