जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा पुरानी बाजार स्थित एक फाइनेंस ऑफिस से बुधवार की शाम में ह’थियारबंद अ’पराधियों ने छह लाख रुपए लू’ट लिए। ऑफिस में अ’पराधियों ने घुसकर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और लू’ट की घ’टना को अंजाम दिया। पूरी वा’रदात सीसीटीवी में कै’द हो गई है।घट’ना की सूचना पर जंदाहा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूरे मा’मले की जांच में पुलिस जुट गई है। घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि भारत फाइनेंस इंक्लूसिव प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में बुधवार की शाम दो बाइक पर सवार चार अ’ज्ञात अप’राधी ऑफिस में घुसे।
ऑफिस में घुसते ही इन्होंने फाइनेंस कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक लिया। इसके बाद ऑफिस से लगभग छह लाख रुपए और कर्मियों के तीन मोबाइल, दो टैब, तीनों कर्मियों की जेब से पर्स एवं गले से सोने की हनुमानी लू’ट ली।
बताया जाता है कि अ’पराधी एक अपाचे एवं एक पल्सर बाइक पर सवार थे। अपराधियों ने सभी कर्मचारियों को लगभग 10 मिनट तक अपने क’ब्जे में रखा। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे एनएच- 322 से भाग निकले। घ’टना की सूचना पर जंदाहा पुलिस घ’टना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। महुआ एसडीपीओ भी घ’टनास्थल पर पहुंचे फाइनेंस कर्मियों से घ’टना की जानकारी ली।

