52 वर्षीय जावेदन छह महीनों से लड़कियों से आईपीएस की फोटो लगाकर चैटिंग कर रहा था। कई लड़कियों ने उसे फेसबुक पर आईलवयू के मैसेज भेजे। वह भी बदले में आई लव यू टू लिखकर भेज देता था।हाई स्कूल फेल जावेद ने कहा कि वह थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानता है। लड़कियां अपने किस करते हुय फोटो भेजने के बाद न्यूड तस्वीरें भेजने लगीं।
उसने कई लड़कियों की फोटो और चैटिंग भी दिखाई। वर्तमान में वह 16 लड़कियों के साथ चैटिंग कर रहा था। पूछताछ के बाद इज्जतनगर पुलिस ने उसे मुकदमे में दाखिल कर दिया। सोमवार को जावेद को भी कोर्ट में पेश करने के बाद जे’ल भेज दिया गया। जावेद ने बताया कि बरेली की युवती उसे सबसे ज्यादा मैसेज और कॉल करती थी। हालांकि उसने कॉल कभी रिसीव नहीं की।
उसे वीडियो कॉल भी नहीं की. जावेद का जवान बेटा है। उसकी पत्नी को पता लग गया कि जावेद काम छोड़कर फेसबुक पर चैटिंग में लगा रहता है। लड़कियों की नं’गी तस्वीरें देखकर उसकी पत्नी ने उसके पांच मोबाइल तो’ड़ दिये। इसके बावजूद उसने चैटिंग बंद नहीं की। पुलिस के उठाने के बाद उसकी चैटिंग बंद हुई। पुलिस ने उसका मोबाइल क:ब्जे में ले लिया है।
