
नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी अरविंद पाठक ने कहा, ” यह अहसास करते हुए कि वह अपना बैग भूल आया जिसमें पैसे, कपड़े और अन्य चीजें थे, वह घबरा गया। पुलिस उसे नौ बजे थाने लेकर आयी। उन्होंने कहा, ” वह व्यक्ति चिंतित था और चीजें याद नहीं कर पा रहा था। उसने हमें बताया कि वह फर्रूखाबाद से आया है और अपना बैग बस में भूल आया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की दशा देखकर करीब 50 पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से 3880 रूपये एकत्र किये और उन्हें दे दिये। पाठक ने कहा , ” थाने में हमने उसे तसल्ली देने का प्रयास किया और उसे नाश्ता कराया। वह एक घंटे बाद दादरी के लिए रवाना हुआ।

Source ; live hindustan