#DELHI #INDIA : दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में ज्वैलर कारोबारी की घर में घुसकर निर्मम ह’त्या कर दी गई। मृत’क कारोबारी की पहचान ललित अग्रवाल (37) के रूप में हुई है। वा’रदात मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई। वारदात के वक्त परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार सोलंकी मार्केट में ललित अग्रवाल अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल बेटा कृष्णा व बंशी के साथ रहते थे। ललित सत्यम ज्वेलर्स के नाम से कारोबार था। घर पर सांस, साली आये हुए थे। मंगलवार रात परिवार के लोग खाना खाकर साए थे। रात करीब 2:30 बजे किसी ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे ललित की मौके पर ही मौ’त हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृत’क के परिजनों से पूछताश कर रही है।
