रविवार रात सोनू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने गया था। सुबह हिमानी ने देखा कि पति अ’चेत पड़ा हुआ है तो उसने परिजनों को सू’चना दी। सोनू के पिता माधो सिंह ने घ’टना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार, श’व की हा’लत देखकर लग रहा था कि युवक की ह’त्या ग’ला घोट’कर की गई है। मा’मले की जां’च एसएचओ अक्षय कुमार के नेतृत्व में टीम कर रही थी। घ’टना के वक्त सोनू के साथ हिमानी थी, जिसे वार’दात का पता तक नहीं चला।
एसआई मनीष ने शक के आधार हिमानी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। जांच में मालूम हुआ कि वह एक नंबर पर लगातार फोन करती थी। वा’रदात वाली रात भी उसने इस नंबर पर फोन किया था। जांच में यह नंबर पड़ोस में रहने वाले युवक सागर का निकला। पुलिस ने हिमानी और सागर से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी।आ’रोपियों से पूछताछ में सामने आया कि रात को हिमानी ने छत का दरवाजा खोलकर सागर को घर में बुलाया। फिर रस्सी से गला घोट’कर सोनू की ह’त्या कर दी गई। घट’ना के समय सोनू ने कोई प्र’तिरोध नहीं किया, क्योंकि हिमानी ने सोनू को बे’होशी की दवा खिला दी थी.
लाजपत नगर में मंगलवार को नेपाली मूल के 28 वर्षीय युवक सुनील तमंग की गला रे’तकर ह’त्या कर दी गई। ह’त्या से पहले उसे पी’टा गया था, जिससे उसके शरीर पर गहरे ज’ख्म बने हुए हैं। मूल रूप से नेपाल का रहने वाला सुनील तमंग लाजपत नगर-4 के ओल्ड डबल स्टोरी स्थित मकान नंबर-1/62 में एक साल से अपनी लिव-इन-पार्टनर के साथ कि’राए पर रह रहा था। वह लाजपत नगर के एक रेस्टोरेंट में वेटर था। मंगलवार शाम सुनील की लिव इन पार्टनर दोस्त के घर से वापस आई तो देखा कि सुनील खू’न से ल’थपथ हा’लत में पड़ा हुआ है। उसकी सू’चना पर मकान मालिक ने पुलिस को घ’टना की जानकारी दी।


