#KATIHAR #BIHAR #INDIA : कटिहार में एडीएम स्तर के अधिकारी व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजमोहन झा को परिवहन नियम तोड़ना महंगा पड़ गया। सोमवार को वह अपने बॉडीगार्ड गृहरक्षक संजय पांडेय के साथ बाइक पर सवार होकर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। बॉडीगार्ड बगैर हेलमेट का बाइक चला रहा था।

इस क्रम में ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में समाहरणालय गेट के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रोका। कुछ पल के बाइक रूकी जरूर लेकिन शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही बॉडीगार्ड ने बाइक को आगे बढ़ाते हुए ऑफिस की ओर निकल गए। हालांकि, बाद में अंगरक्षक ने एक हजार रुपये जु’र्माने की राशि जमा करा दिया है।
मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को चालान देने से मना नहीं किया और न ही चालान काटने के लिए खड़े सिपाहियों को डांट फटकार की।

उन्होंने कहा कि मैं आवास से प्रतिदिन पैदल ही कार्यालय आता हूं। जरूरी बैठक में जाना था इसीलिए बॉडीगार्ड को बाइक से कार्यालय पहुंचाने के लिए कहा। बिना जुर्माना दिये मौके से अपने कार्यालय चले आने पर उन्होंने खेद जताया। परिवहन पदाधिकारी अरुणचन्द्र प्रताप ने बताया कि अंगरक्षक ने एक हजार रुपये का चालान जमा करा दिया है।


Like this:
Like Loading...