#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : भागलपुर के अकबरनगर के सिमराहा गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में प’थराव और सड़क जाम से विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। दो घंटे तक अकबरनगर और शाहकुंड पुलिस लोगों से जूझती रही। पांच घंटे तक ब’वाल होता रहा। पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत करीब दस लोग घा’यल हो गए।

प’थराव के चलते भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। स्थिति बेकाबू और ट्रेन परिचालन बाधित होने के बाद डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने माइक से कानूनी का’र्रवाई की चे’तावनी देते हुए दोनों पक्षों को सड़क से हटने को कहा। उसके बाद भीड़ धीरे-धीरे छंटने लगी।

दरअसल सुबह करीब नौ बजे सिमराहा गांव से मुहर्रम जुलूस इंग्लिश चिचरौन गांव के लिए निकली थी। मस्जिद के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान खैरेहिया गांव छुट्टी पर आए सीआईएसएफ जवान शिवेश कुमार सिंह बाइक से बहनोई को लाने स्टेशन जा रहे थे। जुलूस के कारण रास्ता जाम था। आरोप है कि सीआईएसएफ जवान ने रास्ता मांगा तो कुछ लोगों ने पी’ट दिया।

जवान के चेहरे पर चा’कू से वा’र कर दिया। घ’टना की जानकारी मिलने पर खैरेहिया गांव के लोग पहुंचे। पूछने पर पर वि’वाद बढ़ गया और लोग मा’रपीट पर उतर गए। सूचना मिलने पर अकबरनगर थाना प्रभारी संतोष शर्मा मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया लेकिन घ’टना इलाके में आग की तरह फैल गई। घ’टना के वि’रोध में एक पक्ष के लोगों ने खैरेहिया हाई स्कूल के पास एनएच-80 जाम कर दिया।

जुलूस में शामिल लोगों ने भी सिमराहा गांव के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी विधि व्यवस्था नेशार अहमद शाह सुल्तानगंज और शाहकुंड थाने के साथ मौके पर पहुंचे। बातचीत चल ही रही थी कि दोपहर एक बजे दोनों पक्ष के लोग रेलवे लाइन के पास पहुंचकर प’थराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग गए। दोनों ओर से घंटे भर तक प’थराव होता रहा।
Like this:
Like Loading...