#UP #INDIA : देश में लागू नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से ही वि’वादों के घेरे में है. लोग अलग-अलग तरीके से इसका वि’रोध कर रहे हैं. वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध का अनोखा तरीका निकाला. सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लंका चौराहे से शहर के विभिन्न इलाकों में साइकिल जुलूस हेलमेट पहनकर निकाला.

हेलमेट के साथ निकले इस साइकिल जुलूस में शामिल सपा कार्यकर्ता मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ नारे लगा रहे थे. वे इसमें संशोधन करने का मांग भी कर रहे थे. उन्होंने रास्ते में मिले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी भी की.

