#PATNA #BIHAR #INDIA : आम आदमी पार्टी ने नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ बुधवार को पटना बंद का आयोजन किया। गायघाट पटना सिटी, पत्थर की मस्जिद, अशोक राजपथ, कारगिल चौक, जेपी गोलम्बर आदि कई जगहों पर यातायात बाधित कर बन्द समर्थकों ने सड़क पर ना’रेबाजी की।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया मोटर वाहन एक्ट विसंगतिपूर्ण व जनविरोधी है। भाजपा शासित कई राज्यों ने इस एक्ट को लागू करने से इनकार कर दिया गया है। बिहार सरकार को भी अन्य राज्यों की तरह कदम उठाना चाहिए। इस जनविरोधी कानून को हटाने के लिए पूरे राज्य में जनआंदोलन चलाया जाएगा। इस मामले को लेकर पार्टी राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपेगी। पार्टी ने जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम की जुर्माने राशि को कम करने, चेकिंग प्रक्रिया में बदलाव, वाहन मालिकों को अपमानित नहीं करने की मांग की। साथ ही एक माह तक वाहन चेकिंग स्थगित कर यातायात नियमों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। पटना बंद में प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश, सह मीडिया प्रभारी मृणाल राज, विक्रम साह, अजय ठाकुर, उमा दफ्तूआर, डॉ. प्रिया सिंह, रूपम झा, सुयश कुमार ज्योति, आदि मेहता, दीपक कुमार ने भाग लिया।



