#HAJIPUR : बा’ढ़ की वजह से रुका महात्मा गांधी सेतु का कार्य, सड़क संपर्क भी टू’टा

#HAJIPUR #BIHAR #PATNA ; महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य बुधवार से बंद कर दिया गया है। पुल के पुनर्निमाण कार्य में लगी कंपनी के बेस कैंप और साइट पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके चलते काम को बंद करते हुए मशीनों को ऊंची जगहों पर ले जाया जा रहा है। कुछ भारी मशीनों को पटना भी शिफ्ट किया गया है। इंजीनियर और स्टाफ को शहर के होटलों आदि में शिफ्ट किया जा रहा है। इनकी संख्या लगभग एक हजार है। काम बंद होने के कारण जनवरी तक तय किया गया।

नदियों की उफान से हाजीपुर में लोग त्राही-त्राही कर रहे है। महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य बुधवार से बंद कर दिया गया है। पुल के पुनर्निमाण कार्य में लगी कंपनी के बेस कैंप और साइट पर बाढ़ का पानी आ गया है। राघोपुर में बन रहे सिक्सलेन पुल का निर्माण कार्य भी बाढ़ के पानी के साइट तक पहुंचने के बाद बंद कर दिया गया है।

पिछले 48 घंटों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके कारण राघोपुर, बिदुपुर, महनार, सहदेई, सोनपुर आदि क्षेत्रों के तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। बाढ़ का पानी पूरी रफ्तार से तेरसिया के इलाके में फैल गया है। गांधी सेतु के पाया नंबर 10 तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इस कारण गांधी सेतु का पुनर्निर्माण का कार्य कर रही एफकॉन्स-सिब्मोस्ट कंपनी ने काम बंद कर दिया है। अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण कई मशीनें पानी में डूब गई हैं। कुछ भारी मशीनों को बाहर निकाल लिया गया है।

इनमें से कुछ को हाजीपुर तो कुछ को पटना के गायघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। ढाई सौ टन और पांच सौ टन की क्रेन को ऊंची जगहों पर ले जाया गया है। कंपनी में काम कर रहे लगभग एक हजार लोगों को पटना और हाजीपुर के विभिन्न होटलों और किराए के मकानों में रखा गया है। इनमें लगभग 150 इंजीनियर शामिल हैं। इसके साथ ही तेरसिया के छौंकिया स्थित कंपनी के बेस कैंप में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। इसलिए वहां से भी लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।

सड़क संपर्क भी टूटा
सबसे अधिक प्रभावित प्रखंड के चकसिंगार पंचायत के लंका टोला, राघोपुर पूर्वी पंचायत के हजपुरवा टोला जुड़ावनपुर करारी शिवनगर टोला के पंचायतों के निचले इलाकों के घर एवं झोपड़ियों कि चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। राघोपुर प्रखंड के चकसिंगार पंचायत के रामपुर करारी-बरारी, लंका टोला वार्ड नंबर 8,9,10, के में नदी का कटाव जारी है। इन तीनों वार्ड में लगभग 300 से 400 घर कटाव के काफी नजदीक हैं।

जनवरी तक तय किया गया लक्ष्य
साइट और बेस कैंप में बाढ़ का पानी घुसने के कारण अब आशंका है कि जनवरी तक तय किया गया टारगेट पूरा नहीं हो पाया। कंपनी के एक अभियंता ने बताया कि गांधी सेतु के एक लेन के पायों को तोड़ दिया गया है। इसमें से अब तक 38 और 39 नंबर पायों तक स्पैन चढ़ाया जा चुका है। बाकी कुछ पर भी स्पैन चढ़ाया गया है। गांधी सेतु के सभी पायों को तोड़कर उन पर स्पैन चढ़ाने का टारगेट जनवरी तक पूरा करने का तय किया गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading