हॉलीवुड अभिनेत्री रूबी रोज जल्द सीडेब्लू की सीरीज ‘बैट वुमेन’ में नजर आएंगी। इन दिनों रूबी रोज अपनी इस सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।

इस बीच रूबी रोज ने खु’लासा किया है कि ‘बैट वुमेन’ के लिए स्टंट करने के दौरान उन्हें इमर’जेंसी स’र्जरी करवानी पड़ी थी। रूबी रोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में कई डॉक्टर्स उनका ऑपरे’शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए रूबी रोज ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा।
