
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में बढ़ते अप’राध पर रोकथाम लगाने की दिशा में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित मुजफ्फरपुर पुलिस टीम ने अभि’यान चलाते हुए 05 शा’तिर अपरा’धियों को गिरफ्तार करते हुए कई लू’ट के मामलों का सफल उद्भे’दन कर लिया. छा’पेमारी के क्रम में गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से कई मामलों में लु’टे गए नगदी बरा’मद करते हुए जिन्दा कार’तूस और आ’ग्नेया’स्त्र बरा’मद किया है.

बोचहां व गायघाट इलाके में निजी फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों और हाईवे लूट पर लगाम लगाने की दिशा में एसएसपी मनोज कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी गौरव पांडेय के नेतृत्व में बोचहाँ थाना, गायघाट थाना, बेनीवाद ओपी, एसआईटी टीम, सैप एवं डीएपी सश’स्त्र बल ने इलाके में छा’पेमारी कर लू’ट की योजना बना रहे 05 अपरा’धियों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार कर लिया.

गिर’फ्तार अपराधियों में ह’त्या मामले में 08 साल से फरार अभियुक्त को भी गिर’फ्तार किया गया है. गिर’फ्तार अपरा’धियों ने कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, बैंको में लू’ट की घट’नाओं में अपनी संलि’प्तता स्वीकार की है. अपरा’धियों के पास से तलाशी के दौरान 02 देसी क’ट्टा, 03 राउंड जिन्दा कारतूस, 4500 रूपए नागदम अरुण कुमार के नाम का एक पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रौशन कुमार के नामित एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अन्य कागजात के साथ ही यूनियन बैंक, उत्कर्ष बैंक एवं विभिन्न माइक्रो फाइनेंस बैंक के अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरा’मद किये गए हैं, जिससे अपरा’धियों के इस लू’ट कां’ड में शा’मिल होने के पुख्ता सबूत प्रदर्शित होते हैं.

गिरफ्तार अपरा’धियों में 8 साल से फ’रार ह’त्यारो’पी गायघाट थाना क्षेत्र से भुसरा मलटोली निवासी मनोज साहनी उर्फ़ इमरान खान, कुढ़नी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सोनू कुमार, गायघाट के भुसरा मलटोली के नीरज कुमार उर्फ़ मच्छर, गायघाट थाना क्षेत्र के भूसरा मनपर निवासी मुकुल कुमार, पियर थाना क्षेत्र के पिंटू साह शामिल है.

पुलिस का’र्रवाई के दौरान नगर थाना क्षेत्र के केदारनाथ रोड निवासी सर्राफ रोहित ह’त्याकां’ड का मु’ख्य सूत्रधार रहा मनोज सहनी उर्फ़ इमरान खान को 21 माह बाद गिर’फ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. मामले में तत्कालीन नगर थानेदार के पी सिंह ने शू’टर, लाइ’नर समेत पांच अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर पूर्व में ही जे’ल भेजा था. लेकिन, मुख्य साजि’शकर्ता मनोज सहनी फ’रार चल रहा था. पूर्व में पकड़े गए शू’टर और सहयोगियों ने मनोज सहनी को ही अपना सर’गना बताया था. उसके ही इशारे पर ह’त्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकारी थी. इस आधार पर पुलिस मनोज के घर की कु’र्की ज’ब्ती भी कर चुकी है.

साथ ही साथ 29 अगस्त गुरुवार की रात बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर इलाके में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की शाखा को निशाना बनाते हुए कर्मियों को हथि’यार के बल पर क’ब्जे में लेकर बैंक से करीब चार लाख रुपये लू’ट लिए थे. विरो’ध करने पर कर्मियों के साथ मा’रपी’ट और कई राउंड फाय’रिंग भी की गई थी. 17 सितम्बर को गायघाट थाना क्षेत्र के कारीचक में अपरा’धियों ने मैठी टोल प्लाजा कर्मी बेरुआ गांव निवासी भोला पंडित का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की ह’त्या कर उसकी बाइक लू’ट ली थी.

घट’ना से आक्रो’शित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 57 को करीब दो घंटे तक जा’मकर प्रद’र्शन भी किया. आक्रो’शित परिजन व स्थानीय लोग मुआ’वजे व अपरा’धियों की गिर’फ्तारी की मां’ग कर रहे थे. बाद में पहुंचे डीएसी पूर्वी गौरव पाण्डेय के साथ दो थानों की पुलिस ने आक्रो’शितों को समझा-बुझाकर शां’त कराया था. गिर’फ्तार अपरा’धकर्मियों ने निजी फाइनेंस कंपनी कैस्पर बैंक, बोचहां पुल पर बैंककर्मी से लू’ट-पाट समेत कई मामलों में अपनी संलि’प्तता स्वीकारी है.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया अपरा’धियों के स्वीकारोक्ति बयान और उनके पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल और सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथि’यों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की गिर’फ्तार सभी अपराध’कर्मियों के खिलाफ पर्याप्त सा’क्ष्य मौजूद हैं, ससमय चार्जशी’ट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्रताशीघ्र स’जा दिलवाने की अपील माननीय न्यायालय से की जाएगी.
