#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना जलजमाव से ग्रसि’त बाईपास के दक्षिणी इलाका आशोचक, नंदलाल छपरा, कृष्णा निकेतन, जकरियापुर के लोगों ने बाईपास जाम कर आगजनी की और सड़क को घंटो जा’म कर दिया लोगों में जलजमाव के कारण आ’क्रोश आज सड़क पर नजर आया लोगों का कहना है पटना के शहरी इलाकों से पानी निकाल कर बायपास इलाकों में भेजा जा रहा है जिससे बायपास के इन इलाकों में जल जमाव की समस्या। ज्यादा बढ़ गया है सरकार के कोई भी अधिकारी अभी तक इन इलाकों में देखने तक नहीं आए हैं इसी से नाराज लोगों ने आज नंदलाल छपरा के पास बाईपास को किया जाम। अभी तक प्रशासन का पता नहीं।


