#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना के कई इलाके इस समय पूरी तरह से भारी बारिश के बाद जलमग्न हैं। इस दौरान बुधवार की शाम सांसद रामकृपाल यादव भी धनरूआ के चकियापर और रमनिबिगहा के बीच दरधा नदी पर टूटे तटबंध का दौरा करने निकले। इस दौरान जिस नाव पर सांसद रामकृपाल यादव और उनके साथ मौजूद अन्य लोग सवार थे, उसका संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण रामकृपाल समेत कई लोग पानी में गिर गएं। आनन फानन में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सांसद रामकृपाल समेत अन्य लोगों को भी बाहर निकाला। इस हादसे में रामकृपाल यादव व अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिसके इलाज के लिए सभी को पटना भेज दिया गया।

इससे पहले पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने बा’ढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि बा’ढ़ से धनरूआ व पुनपुन जलमग्न है और हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन इसकी चिंता न तो शासन को है और न ही प्रशासन को। रामकृपाल ने कहा कि बाढ की विभीषिका से इलाके के लोगों की स्थिति नारकीय बन गई है, लेकिन प्रभावितों के बीच राहत तो दूर एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की जा सकी है और पूरा सरकारी तंत्र पटना के राजेंद्रनगर में लगा हुआ है।

भारी जलजमाव की जिल्लत झेल रहे राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पटना के लोगों की अगले दो दिनों तक चिंता बढ़ सकती है। पटना सहित सूबे के चार जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अपडेट के अनुसार पटना, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे औरेंज अलर्ट के रूप में इंगित किया है।
