स्कूल जाते समय आरोपी छे’ड़खानी करता था। कई बार ग’लत हर’कत करने का भी प्रयास किया। उसने अपने नाना से इसकी शि’कायत की। बावजूद कुछ नहीं हुआ। उसकी ह’रकतें लगातार बढ़ती जा रही थीं। स्कूल आना-जाना मु’श्किल हो गया था, जिससे प’रेशान होकर उसने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। पीएमसीएच प्रबंधन ने घट’ना की सूचना सरायढेला थाने को दी है।पी’ड़िता ने बताया कि आ’रोपी की छे’ड़खानी से प’रेशान होकर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। एक माह से पढ़ने के लिए नहीं गई।
बावजूद वह पीछा नहीं छोड़ रहा है। कहीं से मोबाइल नंबर लेकर कॉल करता है और तस्वीरें भेजता है।छात्रा के अनुसार आरोपी मोबाइल पर कॉल कर उसे परेशान कर रहा है। वाट्सएप के डीपी से उसने तस्वीर निकाल ली है। तस्वीर भेजकर ध’मकी देता है कि इसे कंप्यूटर से गंदा कर फेसबुक पर डाल देगा, इससे वह काफी परे’शान थी।छात्रा के पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पारिवारिक वि’वाद के कारण वह घर छो’ड़कर भाग गया। इसके बाद से छात्रा और उसकी मां के साथ मिहिजाम आकर साथ रहने लगी। मां पटना में काम करती है। छात्रा बचपन से नाना के साथ मिहिजाम में रहती है।


