नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या एस-6 के डस्टबिन से रेल पुलिस ने एक नवजात शिशु को बरामद किया।डस्टबिन में नवजात मृ’त पड़ा हुआ था। रेल एसपी सुजीत कुमार के निर्देश पर गया रेल थाना के माध्यम से नवजात का मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमा’र्टम कराया गया। साथ ही नवजात का श’व नदी में द:फन कर दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से गया आ रही 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया जंक्शन पर गुरुवार की सुबह पहुंची तो किसी ने रेल पुलिस को जानकारी दी कि कोच संख्या एस-6 के शौचालय स्थित डस्टबिन में एक नवजात पड़ा हुआ है।

घट’ना की सूचना पाते ही रेल थाना अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने तत्काल एक अधिकारी को प्लेटफार्म पर भेजा तब तक ट्रेन प्लेटफार्म से खुलकर यार्ड में चली गई थी। रेल पुलिस अधिकारी जवान के साथ तत्काल गया जंक्शन वाशिंग पिट यार्ड पहुंचे और महाबोधि एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 के डस्टबिन को देखा जहां मृ’त स्थिति में एक नवजात पड़ा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए डस्टबिन से नवजात को बाहर निकाला गया और उसे रेल थाना लाया गया। चिकित्सक द्वारा मृ’त घोषित किए जाने के बाद इसकी सूचना रेल एसपी को दी गई। रेल एस पी के निर्देश पर मृ’त नवजात का पोस्टमा’र्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।


