#RAMPUR #UP #INDIA : आजम खान ने मंच से कहा कि जिंदगी का इतना लंबा सफर गुजारने के बाद तुम्हारा यह साथी 1 किलो वजन बढ़ाकर नहीं बल्कि 22 किलो वजन घटाकर आज तुम्हारे सामने खड़ा है. बस यही तो मिला आपसे संसद का चुनाव जीतने के बाद
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा के लिए चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. रामपुर की जनता के बीच आजम खान अपने ऊपर लगे मुकदमों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. यहां उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि खुशियों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि 22 किलो वजन घट गया.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही आजम खान रामपुर से नदारद थे, जिसका कारण उन पर लगे दर्जनों मुकदमे हैं. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर इलाके के किसानों ने उन पर केस दर्ज कराए हैं. इसके अलावा भी उनपर केस दर्ज हैं. आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ पूछताछ का सामना भी कर चुके हैं. इस लंबी खींचतान के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार में पहुंचे हैं.
