#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : मुज़फ़्फ़रपुर ‘सी’ डिवीजन जिला क्रिकेट लीग 2019/20 : आज खेले गये दूसरे मैच में रामदयालू सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान मे सी डिवीजन के मैच मे दिशा क्रिकेट एकेडमी कांटी ने आई सेड को 150 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिशा किकेट एकेडमी की टीम ने 204 रन बनाए सभी विकेट खोकर । दिशा किकेट एकेडमी के तरफ से एहसान ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली एवम् विवेक ने 27रन, बबलू ने 24 रन बनाए । आई सेड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 3 विकेट एवम् आदित्य ने 2 विकेट लिए ।आई सेड के तरफ से अभिषेक ने हेट्रिक विकेट लिया ।लक्ष्य का पीछा करते हुए आई सेड की पूरी टीम 55 रनों पर ही सिमट गई ।प्रिंस ने 11 रन बनाए दिशा किकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितु ने 4 विकेट एवम् गुड्डू ने 2 विकेट लिए ।रितु को मैन ऑफ दि मैच दिया गया ।मैच के अम्पायर रवि कुमार एवम शुभम्।


