#SUPAUL #BIHAR #INDIA : सदर बजार स्थित वीएसएस कॉलेज के प्रांगण मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों छात्रों ने धरना और प्रदर्शन किया , विश्वविद्यालय संयोजक सुमन कुमार के नेतृत्व मे आयोजित इस धरना मे कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र हित को दरकिनार किए जाने और छात्रों को विभिन्न सुविधाओ से वंचित किए जाने को लेकर की गयी, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विभिन्न मांग के समर्थन जैसे कॉलेज परिसर मे सीसी टीवी लगाने , स्नातकोत्तर , बीएड और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने कॉलेज मे शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने आदि मांगे शामिल थी .जिसके बाद मांगो का ज्ञापन कॉलेज प्रशासन को सौंपा गया.


