अगर आप भी किसी जूलॉजिकल पार्क में घूमने टहलने के लिए जाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको इससे कुछ सीख लेनी चाहिए। यदि आप वहां घूमने के लिए गए हैं तो जंगली जानवरों के बहुत पास न जाएं ना ही गाइड या गाड़ी चलाने वाले से जानवर के पास जाने के लिए किसी तरह का दबाव बनाए। ना ही उसके पास पहुंचकर रुकें और उसकी फोटो आदि लें, ये सारे काम कई बार आपके जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं।ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिले में अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में एक सफारी जीप पर पर्यटकों की टीम घूमने के लिए गई थी। ये टीम वहां एक 6 साल के शेर के बच्चे के पास जाकर कुछ देर के लिए रुक गई और उसको देखने लगी।
इसी दौ’रान इस 6 साल के केशरी नाम के शेर के बच्चे को गु’स्सा आ गया, उसके बाद वो उस जीप के पीछे लगभग दो किलोमीटर पर दौड़ता रहा।सफारी जीप चालक पहले अपनी जीप को खूब तेज भगाकर वहां से दूर चला आता है, उसके बाद वो फिर रुक जाता है। उसको लगता है कि अब शेर उनके पीछे नहीं आ रहा होगा मगर जब रूकने के बाद वो फिर से पीछे देखते हैं तो शेर उनको उसी रफ्तार से आता हुआ दिखाई देता है। वन अधिकारियों ने बताया कि जब जीप चालक जीप को शेर के पास लेकर गया तब उसे गुस्सा आया, उसके बाद वो उठा और जीप का पीछा करना शुरु किया। शेर के पीछा करने से घबराए जीप चालक ने जीप को तेजी से दौड़ा दिया।


