छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की तरफ रुख करने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने इंडस्ट्री में शानदार 15 साल पूरे किये हैं। अपने करियर की शुरुआत में, करण को बालाजी टेलीफिल्म्स के युवा शो, ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ के लिए साइन किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ड्रामा ‘दिल मिल गए’ में डॉक्टर का किरदार निभाया। टीवी पर शानदार शोज़ करने के बाद उन्होंने बड़े परदे की तरफ रुख किया । बॉलीवुड में उन्होंने हॉरर फिल्म ‘अलोन’ से अपना डेब्यू किया ।

करण ने एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी में मिस्टर ऋषभ बजाज के किरदार में नज़र आये । वहीं ज़ी गोल्ड अवार्ड्स में उन्हें बेस्ट नेगेटिव मेल लीड एक्टर का अवार्ड भी मिला|
15 साल पूरे करने पर करण कहते हैं, “उन दर्शकों को सबसे बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्यार किया है। मैं हर दिन उनकी सराहना के लायक होना चाहता हूँ। इंडस्ट्री में मेरे पंद्रह साल के दौरान बहुत कुछ हुआ है । मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब भी सीख रहा हूँ । यह एक शानदार अनुभव रहा है। ऐसी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी घोषणा की मैं प्रतीक्षा कर रहा हूँ। ”