#BIHAR #INDIA : बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का नया कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने जारी किया है। इसके अनुसार चार नवंबर को नियोजन इकाइयों द्वारा अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी की जाएगी। पांच से 20 नवंबर तक मेधा सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति ली जाएगी। 27 नवंबर तक आपत्तियों का निराकरण कर 30 नवंबर को अंतिम मेधा सूची जारी कर दी जाएगी। 31 दिसंबर तक नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विभाग ने नये कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसको लेकर विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश जारी किया है। गौरतलब हो कि 20 हजार 20 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 11 हजार 919 पद माध्यमिक और 8101 पद उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हैं। विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि इस नियोजन की कार्रवाई 29 जुलाई को शुरू हुई थी, जिसे 29 नवंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाना था। गत 23 अक्टूबर को नियोजन की कार्रवाई की समीक्षा में यह पाया गया कि बक्सर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, गोपालगंज, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और सुपौल जिले में नियोजन इकाइयों द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। पर, शेष जिलों में लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव, बाढ़ तथा भारी बारिश कारण तय समय में यह कार्य नहीं किया जा सका है। संबंधित जिलों द्वारा नियोजन कार्यक्रम में संशोधन की मांग की गई है। इसे देख हुए नए कायक्रम की घोषणा की गई है।

नियोजन के कार्यक्रम
01 नवंबर मेधा सूची का नियोनज समिति द्वारा अनुमोदन
04 नवंबर : औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन :
05 से 20 नवबंर : औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति
27 नवंबर : आपत्तियों का निराकरण
30 नवंबर : अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन
02 से 05दिसंबर : अभ्यर्थियों के मूल प्रमीणपत्र का मिलान और जांच
09 दिसंबर : मेधा सूची का अनुमोदन :
10 दिसंबर : नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण
28 दिसंबर तक : चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का बोर्ड/विश्वविद्यालय से सत्यापन
30 दिसंबर : नगर निकाय में काउंसिलिंग के बाद नियोजनपत्र बांटे जाएंगे
31 दिसंबर : जिला परिषद में काउंसिलिंग के बाद नियोजनपत्र दिए जाएंगे
