स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है। शाओमी के स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग Mi CC9 Pro और एमआई टीवी 5 सीरीज के साथ बीजिंग में हुई।

शाओमी की स्मार्टवॉच काफी हद तक एपल वॉच की तरह ही है। एम वॉच 44mm डायल और एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ आएगी। इसकी डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

शाओमी के मुताबिक एमआई वॉच की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 13,000 रुपये होगी। वहीं इसके प्रीमियम वेरियंट की कीमत 1,999 युआन यानी करीब 20,000 रुपये होगी। इसकी बिक्री चीन में 11 नवंबर से होगी। चीन से बाहर इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।