मेष-
सकारात्मक-एकादश भाव का चंद्रमा धनापार्जन करा रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अच्छी स्थिति है। नकारात्मक-सब अच्छा होने के बावजूद भी मन भयग्रस्त रहेगा। प्रेम-नरम-गरम।व्यवसाय -मध्यम। सेहत-मध्यम। उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें।
वृषभ-
सकारात्मक-शासन-सत्ता का सहयोग मिल रहा है। पैतृक सम्पत्ति में इजाफे का योग ह।नकारात्मक -अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-ठीक रहेगा। सेहत-अच्छी रहेगी। उपाय-काली जी का दर्शन करें।

मिथुन-
सकारात्मक-भाग्यवश कोई लाभ हो सकता है। अच्छी स्थिति आ रही है। नकारात्मक-घर का तापमान बढ़ा रहेगा। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-ठीक रहेगा। सेहत-अच्छी रहेगी। उपाय-गणेश जी की उपासना करें
कर्क-
सकारात्मक-अच्छा निर्णय लेंगे। नकारात्मक-चोट चपेट लग सकता है। परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर रहें। प्रेम-बेहतर। व्यवसाय-ठीक रहेगा। सेहत-नेत्र विकार की आशंका है। उपाय-शिवजी का दर्शन करें

सिंह-
सकारात्मक-सरकारी तंत्र से नजदीकी बनेगी।
नकारात्मक-कठोर वाणी के प्रयोग से समस्या हो सकती है। प्रेम-प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। शादी तय हो सकती है। रंगीन बने रहेंगे। पत्नी के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यवसाय-व्यवसायिक सफलता मिलेगी। सेहत-सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। उपाय-सूर्य को जल दें।
कन्या-
सकारात्मक-कोई नुकसान नहीं होगा। प्रतिद्वंदी भी नतमस्तक होंगे। नकारात्मक-डिस्टर्ब फील करेंगे।प्रेम-अच्छा रहेगा। व्यवसाय-मध्यम। सेहत-अच्छी रहेगी। उपाय-गणेश जी की वंदना करेंतुला-
सकारात्मक-भावुकता पर नियंत्रण रख लें तो स्थिति अच्छी रहेगी। लिखने पढ़ने, ज्ञानार्जन में समय व्यतीत होगा। नकारात्मक-भावुक बने रहेंगे। प्रेम-उत्तम
व्यवसाय-ठीक रहेगा। सेहत-अच्छी रहेगी।उपाय -काली जी का दर्शन करें

वृश्चिक-
सकारात्मक-घर में कोलाहल है लेकिन बुद्धि काम करेगी। आप आगे निकल जाएंगे। नकारात्मक -खर्च की अधिकता रहेगी। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-अच्छा रहेगा। सेहत-अच्छी रहेगी। उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें
धनु-
सकारात्मक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है। जो भी करेंगे उसमें सफलता का योग बन रहा है। अपने कामों से आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-मन भयग्रस्त रहेगा। प्रेम-प्रेमी-प्रेमिका या जीवनसाथी से दूरी हो सकती है। व्यवसाय-मध्यम
सेहत-ठीकठाक रहेगी।उपाय-विष्णु जी का दर्शन करें

मकर-
सकारात्मक-भाग्यवश काम बनेगा। नकारात्मक -वाणी अनियंत्रित हो सकती है। निवेश से फिलहाल बचें। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-ठीक ठाक रहेगा।सेहत -मध्यम।उपाय-शनिदेव का दर्शन करें
कुंभ-
सकारात्मक-अच्छा समय है। नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। नकारात्मक-शुभता में कमी दिख रही है। प्रेम-उत्तम। व्यवसाय-ठीकठाक रहेगा।सेहत-ठीकठाक रहेगी। उपाय-शनिदेव का दर्शन करें।

मीन-
सकारात्मक-विपरीत परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता, निर्णय लेने की क्षमता में हृास होगा। बचकर पार करें।प्रेम– प्रेमी-प्रेमिका या जीवनसाथी से दूरी हो सकती है।
व्यवसाय-मध्यम। सेहत-सिरदर्द और नेत्र विकार की आशंका। उपाय-विष्णु जी का दर्शन करें