जानें कैसा होगा आपका आज का दिन?

मेष-
सकारात्मक-एकादश भाव का चंद्रमा धनापार्जन करा रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अच्छी स्थिति है। नकारात्मक-सब अच्‍छा होने के बावजूद भी मन भयग्रस्‍त रहेगा। प्रेम-नरम-गरमव्यवसाय -मध्‍यमसेहत-मध्‍यमउपाय-हनुमान जी का दर्शन करें।

वृषभ-
सकारात्मक-शासन-सत्ता का सहयोग मिल रहा है। पैतृक सम्पत्ति में इजाफे का योग हनकारात्मक -अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-उत्‍तमव्यवसाय-ठीक रहेगासेहत-अच्‍छी रहेगीउपाय-काली जी का दर्शन करें।

मिथुन-
सकारात्मक-भाग्यवश कोई लाभ हो सकता है। अच्छी स्थिति आ रही है। नकारात्मक-घर का तापमान बढ़ा रहेगा। प्रेम-उत्‍तमव्यवसाय-ठीक रहेगासेहत-अच्‍छी रहेगीउपाय-गणेश जी की उपासना करें

कर्क-
सकारात्मक-अच्‍छा निर्णय लेंगेनकारात्मक-चोट चपेट लग सकता है। परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर रहें। प्रेम-बेहतरव्यवसाय-ठीक रहेगासेहत-नेत्र विकार की आशंका हैउपाय-शिवजी का दर्शन करें

सिंह-
सकारात्मक-सरकारी तंत्र से नजदीकी बनेगी।
नकारात्मक-कठोर वाणी के प्रयोग से समस्‍या हो सकती है। प्रेम-प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। शादी तय हो सकती है। रंगीन बने रहेंगे। पत्नी के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यवसाय-व्यवसायिक सफलता मिलेगी। सेहत-सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। उपाय-सूर्य को जल दें।

कन्या-
सकारात्मक-कोई नुकसान नहीं होगा। प्रतिद्वंदी भी नतमस्तक होंगे। नकारात्मक-डिस्टर्ब फील करेंगे।प्रेम-अच्‍छा रहेगाव्यवसाय-मध्‍यमसेहत-अच्‍छी रहेगीउपाय-गणेश जी की वंदना करेंतुला-
सकारात्मक-भावुकता पर नियंत्रण रख लें तो स्थिति अच्छी रहेगी। लिखने पढ़ने, ज्ञानार्जन में समय व्यतीत होगा। नकारात्मक-भावुक बने रहेंगे। प्रेम-उत्‍तम
व्यवसाय-ठीक रहेगासेहत-अच्‍छी रहेगीउपाय -काली जी का दर्शन करें

वृश्चिक-
सकारात्मक-घर में कोलाहल है लेकिन बुद्धि काम करेगी। आप आगे निकल जाएंगे। नकारात्मक -खर्च की अधिकता रहेगीप्रेम-उत्‍तमव्यवसाय-अच्‍छा रहेगासेहत-अच्‍छी रहेगीउपाय-हनुमान जी का दर्शन करें

धनु-
सकारात्मक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है। जो भी करेंगे उसमें सफलता का योग बन रहा है। अपने कामों से आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-मन भयग्रस्‍त रहेगा। प्रेम-प्रेमी-प्रेमिका या जीवनसाथी से दूरी हो सकती है। व्यवसाय-मध्‍यम
सेहत-ठीकठाक रहेगीउपाय-विष्‍णु जी का दर्शन करें

मकर-
सकारात्मक-भाग्‍यवश काम बनेगा। नकारात्मक -वाणी अनियंत्रित हो सकती है। निवेश से फिलहाल बचें। प्रेम-उत्‍तमव्यवसाय-ठीक ठाक रहेगासेहत -मध्‍यमउपाय-शनिदेव का दर्शन करें

कुंभ-
सकारात्मक-अच्छा समय है। नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। नकारात्मक-शुभता में कमी दिख रही है। प्रेम-उत्‍तमव्यवसाय-ठीकठाक रहेगासेहत-ठीकठाक रहेगीउपाय-शनिदेव का दर्शन करें।

मीन-
सकारात्मक-विपरीत परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता, निर्णय लेने की क्षमता में हृास होगा। बचकर पार करेंप्रेम– प्रेमी-प्रेमिका या जीवनसाथी से दूरी हो सकती है।
व्यवसाय-मध्‍यमसेहत-सिरदर्द और नेत्र विकार की आशंकाउपाय-विष्‍णु जी का दर्शन करें

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading