MUZAFFARPUR एसएसपी की का’र्रवाई : 6 शा’तिर लु’टेरे अस’लहों और लू’ट की बाइकों के साथ गिर’फ्तार, 3 दर्जन घट’नाओं का उद्भे’दन

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : नवनियुक्त एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग अलग मा’मलों में आधा दर्जन शा’तिर अपरा’धियों को अस’लहों और लू’ट की आधा दर्जन से अधिक बाइको के साथ गिर’फ्तार करते हुए दो लू’ट की घट’नाओं को अंजा’म देने से पूर्व ही गिर’फ्तार कर लिया.गिर’फ्तार अपराधियों ने 3 दर्जन से अधिक लूट व छिनतई जैसे आपराधिक मामलों में अपनी संलि’प्तता स्वीकार की है. गिर’फ्तार अपरा’धियों के स्वीका’रोक्ति बया’न के आ’धार पर पुलिस टीम जां’च पड़ताल करते हुए इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.पुलिस गिर’फ्त में आये अपरा’धियों की पहचान जिले के सरैया थाना क्षेत्र के वैशाली विशुनपुर निवासी सुंदरम कुमार, काँटी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी रघुवंश कुमार, करजा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी भोला कुमार, और शुभम उर्फ़ विक्की कुमार, काँटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा निवासी अमन ओझा और अमन मिश्रा के रूप में की गई है.अमन ओझा और अमन मिश्रा ने डीटीडीसी कुरियर कंपनी में हुए 26 लाख रुपये की लूट मामले में अपनी संलि’प्तता स्वी’कारी है वहीं अपने तीन अन्य साथि’यों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से 4 पि’स्टल, 8 जिन्दा का’रतूस और लू’ट की 7 बाइक बरा’मद की गई है.इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी को सूचना मिली थी की काँटी स्थित डीटीडीसी कुरियर कंपनी में हुए 26 लाख रुपये की लू’ट मामले में शामिल कुछ अप’राधी मोतीपुर स्थित सोनाटा माइक्रो फाइनेंस बैंक को लू’टने के इरादे से इ’कठ्ठा हैं. सू’चना मिलते ही काँटी और मोतीपुर पुलिस बल के साथ चि’न्हित स्थल पर छा’पेमारी करते हुए काँटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा निवासी अमन ओझा और अमन मिश्रा को गिर’फ्तार कर लिया.तला’शी के दौरान इनके पास से एक 7.65 बो’र की पि’स्टल व 5 जिन्दा कार’तूस और एक देशी क’ट्टा व एक जिन्दा कार’तूस के साथ एक उजली अपाचे बाइक बरा’मद की गई है.
पुलिस गिर’फ्त में आये अप’राधियों ने काँटी थाना क्षेत्र में डीटीडीसी कुरियर कंपनी में हुए 26 लाख रुपये की लू’ट मामले में अपनी संलि’प्तता स्वी’कारी है वहीं अपने तीन अन्य साथि’यों के नाम भी पुलिस को बताये हैं.पू’छताछ के दौरान इन्होंने काँटी थाना क्षेत्र में मोतीपुर में सोनाटा माइक्रोफिनांस कंपनी और काँटी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया को भी लू’टने की यो’जना बनाई थी, जिसे पुलिस की त’त्परता से अस’फल कर दिया गया. पुलिस जां’च पड़’ताल करते हुए इनके फ’रार साथियों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है.एक अन्य मामले में कार्यालय से घर लौटने के क्रम में साहेबगंज में कार्यरत सरकारी कर्मी सोनू कुमार से बाइक सवार दो सश’स्त्र अपरा’धियों द्वारा मोतीपुर ओवरब्रिज पर बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल और साढ़े दस हजार रूपए लू’ट कर काँटी की ओर फ’रार हो जाने की सूच’ना एसएसपी को मोतीपुर थाना के निरी’क्षणोपरांत लौटने के क्रम में प्राप्त हुई.सूचना मिलते ही पानापुर और काँटी थाना के साथ घेराबंदी करने के निर्देश देते हुए एसएसपी समेत पुलिस टीम ने मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास घे’राबंदी कर उन्हें रो’कने का प्रयास किया गया पर वे च’कमा देकर आगे निकल गए. पुलिस टीम द्वारा पी’छा करने पर अपरा’धी गो’लीबारी करने लगे.

आत्मरक्षा’र्थ काँटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने 3 रा’उंड फा’यरिंग करते हुए अपरा’धियों को खदे’ड़ते हुए एक अप’राधी को पि’स्टल व जिन्दा का’रतूस के साथ दबो’चने में सफ’लता हासिल कर ली. एक अन्य अप’राधी अँधे’रे का फ़ा’यदा उठा कर फ’रार होने में सफ’ल रहा. इस दौरान सिवाईपट्टी थानांतर्गत मधे गांव निवासी सरकारी कर्मी सोनू कुमार से लु’टा गया बुलेट मोटरसाइकिल बरा’मद कर लिया गया.

पुलिस गिर’फ्त में आये लु’टेरे से थाने में हुई पुलिसिया पूछताछ के आ’धार पर काँटी पानापुर रोड में मुरारी झा के मकान से 50 मीटर पहले स्थित एक लॉज में छा’पेमारी करते हुए तीन अन्य अपरा’धकर्मियों को गि’रफ्तार करते हुए कुढनी, करजा, अहियापुर, मोतीपुर से लूटे गये मोटरसाइकिल, दो वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पहचान पत्र, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक एसबीआई का एटीएम एवं वीजा कार्ड और हथि’यार बरा’मद किया.

पुलिस गिर’फ्त में आये अपरा’धियों की पहचान जिले के सरैया थाना क्षेत्र के वैशाली विशुनपुर निवासी सुंदरम कुमार, काँटी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी रघुवंश कुमार, करजा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी भोला कुमार, और शुभम उर्फ़ विक्की कुमार के रूप में की गई है.

rama-hardware-ads-114523600699610400552030941885958095496.jpg

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गिर’फ्तार अपरा’धियों ने पूछताछ के दौरान कुल 34 लू’ट कांड समेत अन्य आप’राधिक मामलों में अपनी संलि’प्तता स्वीकार की है. जिसमें कुढ़नी थाना के 11मामले, करजा थाना के 5, सरैया जैतपुर के 3, अहियापुर थाना में 3, काँटी थाना के 8 और मीनापुर थाना में 3 मामले शामिल हैं.

10K Followers

पुलिस के हत्थे चढ़े शुभम उर्फ़ विक्की कुमार पूर्व में भी जे’ल जा चुका है. पुलिस टीम इनके आपरा’धिक इति’हास का पता लगाते हुए जां’च पड़’ताल में जुटी है. एसएसपी ने बताया की सभी आपरा’धिक मामलों में गिर’फ्तार अपरा’धियों के खि’लाफ पर्याप्त सा’क्ष्य मौजूद हैं. बरा’मद मोबाईल के काॅल रिकॉ’र्ड और सीडी’आर के माध्यम से पुलिस टीम जां’च में जुटी है.

Tarunabha_15Atithi Hotel_6vlcc gola road ad 2000

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading