केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर जरूरी खबर आई है। यह जानकारी खुद सीबीएसई चेयरपर्सन अनीता करवल ने दी है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

हालांकि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड दिसंबर में डेटशीट जारी कर सकता है। ये संभावनाएं सीबीएसई द्वारा जारी किए जाने वाले प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल के आधार पर जताई जा रही थीं। अब तक ऐसा होता आया है कि सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के दो महीने के अंदर ही मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाता रहा है।
इस बार भी परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई डेटशीट जारी कर देगा।
